<no title>

लॉकडाउन के बीच लोगों को खाने की किट बांट रहीं सूरत की 150 ट्रांसजेंडर महिलाएं
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच करीब 150 ट्रांसजेंडर महिलाएं सूरत (गुजरात) की बस्तियों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को चावल, आटा, तेल, चाय पत्ती और चीनी वाली खाने की किट बांटने का काम कर रही हैं। ग्रुप की एक सदस्य निशा ने कहा, "हमने 200 किट बांटने से शुरुआत की थी लेकिन अब करीब 1500 तक हो गई हैं।"